23 अप्रैल को धमतरी में जनसभा संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारी में जुटी भाजपा
धमतरी /- लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके साथ ही धुआंधार सभा और रोड शो कर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करने धमतरी पहुंच रहे हैं। महासमुंद और कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को मत देने मतदाताओं से अपील करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम श्यामतराई कृषि उपज मंडी के पास होगा, जिसकी जोर-शोर से तैयारी भाजपा द्वारा की जा रही है। वहीं, कार्यक्रम के लिए डोम तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम में कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचेगें। इस दौरान धमतरी पंहुचे प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा का कहना है कि नक्सलियों के धमकी का लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता किसी के धमकी से डरने वाला नहीं है। बस्तर के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता निष्ठावान हैं, जो देशहित में काम करते रहेंगे। इसके साथ ही 23 अप्रैल को पीएम मोदी के धमतरी दौरे को लेकर कहा कि उनके सभा में एक लाख लोगों की भीड़ लाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। वहीं, कांग्रेस नेताओं के लगातार भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि भाजपा की नीति और पीएम मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।