जांजगीर चांपा में पीएम मोदी की जनसभा, तैयारी पूरी; एक लाख लोगों के आने की संभावना

जांजगीर चांपा /- जांजगीर चांपा लोकसभा के सक्ती विधानसभा क्षेत्र जेठा के मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दोपहर दो बजे आगमन होगा। जहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में  आम सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करेंगे।

पीएम मोदी का छतासीगढ़ में दो दौरे हैं। जिसमें 23 अप्रैल को सक्ती के जेठा मैदान में आज दोपहर दो बजे पहुचेंगे और आम जनता के संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी की गई है। पांच हजार स्क्वायर फिट में तीन पंडाल बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख लोगों के आने की संभावना है।

पीएम मोदी का जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। उनका यह दौरा अहम भूमिका रहेगा। वहीं सभा स्थल से लेकर पूरे इलाके में जवानों की तैनाती की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बनाया गया है। मैदान में तीन हैलीपेड भी बनाए गए हैं। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और सुरक्षा जवानों का हेलीकॉप्टर उतरेगा। जहां से वे पंडाल तक कार के माध्यम से पहुचेंगे।छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर नहीं आया। पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आने से जनता और भाजपा कार्यकर्ता में उत्साह है। बड़ी संख्या में अमजनता उन्हें सुनने के लिए उत्साहित है।छत्तीसगढ़ की जनता 11 में से 11 लोक सभा सीट पीएम नरेंद्र मोदी को जीतकर देने का मन बना लिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को चार जून को खुले में बहस करने का चैलेंज भी दिया। कहा जनता राहुल गांधी उर्फ पप्पू को नहीं वोट देगी। सात मई को वोटिंग होनी है। जिसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा है। इसे पहले साल 2019 में पीएम ने जांजगीर में आम सभा को संबोधित किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *