PM मोदी आज पुणे में महाविजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित, दो लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

पुणे / – देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं। अब आगामी चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मेगा रैली करेंगे। 

पीएम मोदी यहां महायुति के चारों उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए ‘महाविजय संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। महाविजय संकल्प रैली शाम चार से नौ बजे के बीच रेसकोर्स ग्राउंड में होगी। बता दें, पुणे में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

चंद्रकांत पाटिल ने दी थी जानकारी
महायुति नेताओं ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को मोदी की रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी। बैठक के बाद महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को पुणे के रेसकोर्स में रैली करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि रैली में दो लाख लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही कहा था कि पुणे, मावल, बारामती और शिरूर के पार्टी पदाधिकारी 29 अप्रैल को इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *