श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी लियो क्लब भिलाई समर्पण एवं लियो क्लब भिलाई पिनेकल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क युवा मधुमेह जांच शिविर का आयोजन

Bhilai, /- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं लियो क्लब भिलाई समर्पण एवं लियो क्लब भिलाई पिनेकल के
संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया
गया। लियो क्लब भिलाई पिनेकल के लायन डायबिटिक स्कैनिंग सेंटर से आए हुए डॉ और
टेक्नीशियन में अपनी सेवाएं दी इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अकेडमिक
डीन के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों
की जांच की एवं उनसे संबंधित परामर्श दिया गया A इस निशुल्क जांच शिविर में 80 से अधिक
मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया।
उक्त शिविर में लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के रश्मि लखोटिया रीजन चेयरपर्सन ,लियोन
एमजीएफ मीरा शर्मा सचिव लायंस शालिनी सोनी ,उपाध्यक्ष उर्मिला मुंद्रा टावरी एवं अन्य सदस्यों
ने इस चिकित्सा शिविर में अपनी सहभागिता दी। साथ ही लियो क्लब भिलाई समर्पण की
अध्यक्ष प्रतिभा बराल ,उपाध्यक्ष हिना नाग , कोषाध्यक्ष अंजलि गरी ,सचिव लक्ष्मी देवांगन एवं
लियो क्लब भिलाई समर्पण के सदस्यों ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अर्चना झा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस निशुल्क जांच शिविर का
लाभ लेना चाहिए तथा इस शिविर के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा
इस शिविर के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी इस कार्यक्रम के लिए लियो
क्लब भिलाई समर्पण एवं लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के सदस्यों की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल
भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के अकेडमिक डीन डॉ. जे.दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि लियो क्लब भिलाई समर्पण एवं
लियो क्लब भिलाई पीनिकल के सदस्यों का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय था । इस उपयोगी
कार्यक्रम करने के लिए उन्हें बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *