वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से पीडीएस चावल की खुलेआम हो रही है तस्करी ! खाद्य विभाग मौन ?
चावल तस्कर गरीबों का हक मार लाखों की काट रहे है चांदी
भिलाई के सभी क्षेत्रों की सरकारी राशन दुकानो से हो रही है चावल की तस्करी
सुनील पाण्डे
स्वर्णिम सवेरा
संपादक
भिलाई। भिलाई के जामुल क्षेत्र, वैशालीनगर, शांतिनगर, सुपेला, फरीदनगर व अन्य क्षेत्रों में तकरीबन सभी सरकारी राशन दुकानों से चावल माफिया गाडिय़ों में पीडीएस चावल भरकर राइस मिलों तक पहुंचा रहे है। खासकर ये चावल माफिया रात में मौके का फायदा उठाकर गाडिय़ों को रवाना करते है। ताकि किसी की नजर इन पर न पड़े। अभी हाल ही में इन पर बंदिश लगाने के बाद भी ये चावल माफिया फिर से वहीं काम बिना किसी डर के कर रहे है। कहीं न कहीं ये संदेह का विषय है, कि इनके ऊपर किसका हाथ है, कि ये माफिया बिना किसी भय के ये गोरखधंधे को अंजाम दे रहे है।
अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक चावल तस्कर अभी हाल ही में फॉम में आया है, जो कि जामुल तथा भिलाई के सभी क्षेत्रों में संपर्क कर पीडीएस चावल की तस्करी कर रहा है। यह चावल तस्कर कही बाहर का नहीं है, यह भिलाई का ही रहने वाला है। जो कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वैसे तो वैशालीनगर विधायक महोदय ने साफ निर्देश दे रखा है, कि हमारे विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा, लेकिन ये चावल तस्कर के हौसले इतने बुलंद है, कि इनको किसी भी निर्देश का डर नहीं है और अपना धंधा खुलेआम कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चावल माफिया अपनी पहचान की ऊंची पहोच दिखाकर साठगांठ करके यह धंधा फिर से चालू कर दिया है।
खुर्सीपार, कैंप, सुपेला, टाउनशिप, क्षेत्र में पीडीएस चावल की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। चावल तस्कर पहले दलालों से संपर्क करते है। इसके बाद दलाल की राइसमिलों के संचालकों से सांठगांठ होती है। फिर चावल को आटो और पिकअप के जरिए जेवरा सिरसा की राइसमिलों में खपा रहे है। यह लोग एक दिन में तकरीबन 100 टन चावल की कालाबाजारी करते है। गरीबों को बांटे जाने वाले सरकारी राशन यानि पीडीएस राइस पर अब मुनाफाखोरों की नजर पड़ गई है. वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने साफ निर्देश दिया है, कि वैशालीनगर विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा। चावल माफिया गरीबों का हक मार लाखों की चांदी काट रहे है।
00