वी क्लब भिलाई ग्रेट और लायंस क्लब भिलाई ग्रेट इन दोनों क्लबों ने समाज के हितों में उठाए महत्वपूर्ण कदम
भिलाई। हम अत्यंत विनम्रता से सूचित करते हैं कि हमारे क्लब्स ने 11.5.24 को नेहरू नगर चौक, भिलाई में ठंडा पानी, अमूल की ठंडी छाछ, और गर्मी से बचने के लिये कॉटन गमछों का वितरण किया। साथ में पक्षियों को पानी के लिए सकोरे भी बाँटे।
यह पहल हमारे समाज के वंचित समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करती है। यह सेवा कार्य उत्सव के रूप में *वी क्लब और लायंस क्लब * के सदस्यों के समर्थन और सह्रदयता के द्वारा संभव हुआ। हम उन सभी का आभारी हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम में योगदान किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के जरुरतमंद वर्गों को गर्मी में बचाव के लिये गमछा इस्तेमाल करने और स्वास्थ्यवर्धक छाछ पीने के लिये प्रेरित करना है।
वी क्लब एवं लायंस क्लब* का उद्देश्य सदैव समाज के हित में काम करना और समाज को एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण प्रदान करना है ।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता अग्रवाल जी के सुझाव से एवं डि.कोषाध्यक्ष वी ऊषा अग्रवाल , डि. सहकोषाध्यक्ष वी भारती अग्रवाल, डि. एडिशनल पी आर ओ वी सरोज अग्रवाल , एरिया ऑफिसर वी सुनीता शर्मा , वी मंजू शर्मा लायंस क्लब भिलाई ग्रेट की अध्यक्ष प्रमिला मित्तल, वी क्लब भिलाई ग्रेट अध्यक्ष वी रितु अग्रवाल, सचिव वी मंजू बंसल उपस्थित थे। बबीता सोनी ,भावना गुल्हाने, सरोज दिनोदिया,अर्चना गुप्ता सुनीता बल्लेवार, श्रुति सिंघल, वंदना सिंघल,प्रभा पटेल सभी सदस्यों ने सेवाकार्य में सहयोग किया