पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का चक्काजाम, क्षतिग्रस्त है मुख्य पाइप लाइन, तीन महीने से जूझ रहे हैं लोग

दुर्ग /- दुर्ग में ग्राम नगपुरा के ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नगपुरा जालबांधा मार्ग को करीब दो घंटो तक बाधित भी रखा।

आपको बता दे की नगपुरा गांव के लोगों को पिछले 3 महीने से जल संकट से जूझना पड़ रहा है। दरअसल बेलौदी गांव से नगपुरा तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। वैकल्पिक तौर पर टैंकरों से पानी आपूर्ति की जा रही है लेकिन इससे  पूरे गांव के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

क्षतिग्रस्त  पाइप लाइन के संधारण को लेकर पीएचई विभाग को भी कई बार शिकायत की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी संधारण का काम पूरा नहीं हो रहा है। इसी वजह से आज ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया जिसकी वजह से 2 घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा।चक्काजाम को सूचना मिलने पर पुलगांव थाना और नगपुरा चौकी की पुलिस टीम के मौके पर पहुंची।उसके बाद लोगों को समझने का प्रयास किया गया।तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने लोकसभा कुनाव के पहले भी इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी इसके बाद भी जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को मांगो को अनदेखी कर दिया था जिसका परिणाम है कि आज नगपुरा के महिलाए,पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में नगपुरा चौक पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए मटका फोड़े फिर 1 घंटे से अधिक समय तक सड़क पर बैठकर ग्रामीण ने चक्काजाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *