गांजे का जखीरा लिए बिहार जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने पकड़ा, 74 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

बालोद / बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है गांजा तस्करों द्वारा बोलेरो के छत को पूरी तरह गंजे से भर दिया गया था जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है गांजा पैक करने के बाद छत को खूब लगाया गया था ताकि किसी को शक ना हो, मलकानगिरी उड़ीसा, से जगदलपुर बस्तर, के रास्ते गांजा ले जाकर बिहार में खपाने की साजिश थी पुलिस द्वारा 74 किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत 7 लाख 74 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। मामले में दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार) सिद्धू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल ग्राम चोंगाई थाना मुहार जिला बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है।एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि मुखबीर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सुचना मिला कि एक सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक MP-04-BA-1911 जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, जो अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध गांजा छुपाकर रखा हुआ है. जिसे मलकानगिरी, उड़ीसा से जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल की रास्ते रायपुर की ओर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता से पूरी टीम के साथ जांच कार्रवाई शुरू कर दी और उसी गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

31 पैकेट में था गांजा
पुलिस द्वारा जब गाड़ी में सवार दो लोगों को गाड़ी से उतर गया तो ढूंढने पर भी गंजा नहीं मिल रहा था जिसके बाद दोनों को कड़ाई से जब पुलिस ने पूछताछ किया तब उन्होंने गांजा छुपाने के राज को उगलना शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गए दरअसल बोलेरो को छत को निकाल कर उसको फिर से गंजा छुपा कर ऐसे पैक किया गया था जैसे की गाड़ी में कुछ भारत ही नहीं है जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के छत में छुपाए हुए गंजे को निकाला और उसकी गिनती शुरू की मां अपने पर गंज 74 किलो निकला मामले में थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह सहित पूरी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 31 छोटे बड़े पैक में।गांजा छुपाकर रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *