उमा हरदेल को पी-एच.डी.
भिलाई।हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा उमा हरदेल को हिन्दी साहित्य में पी-एच.डी.की उपाधि प्रदान की गई ।उनके शोध का विषय ‘मोहन राकेश के एकांकी एवं नाटको का मनोवैज्ञानिक अध्ययन ‘ है।उन्होंने अपना शोध शासकीय महाविद्यालय बेलौदी के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल दिल्लीवार के निर्देशन और शासकीय वि .या.ता.कला ,वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.अभिनेष सुराना के सहनिर्देशन में पूर्ण किया ।वे मेडिकल व्यवसायी पवन हरदेल की पत्नी हैं।