हत्यारोपी धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं, अस्थि परीक्षण से हुई पुष्टि; पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई/ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं है। पुलिस के मुताबिक अस्थि परीक्षण से इस बात की पुष्टि होने के बाद धर्मराज को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का अस्थिकरण परीक्षण कराया। इससे यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। इससे पहले शनिवार को उपनगरीय बांद्रा में तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस ने हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया था, जबकि गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। 

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने अदालत में पेश किया, जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का अस्थिकरण परीक्षण कराने का आदेश दिया, जिसमें यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 

इस बीच देर शाम हुए घटनाक्रम में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पुणे से 28 वर्षीय प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया है। वह निर्मल नगर फायरिंग मामले में शामिल शुभम लोनकर का भाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश में कश्यप और शिवकुमार गौतम को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला? कब और कहां हुई नृशंस हत्या की वारदात
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के वीवीआईपी इलाकों में शुमार बांद्रा में शनिवार रात करीब 9 बजे गोली मारी गई थी। लीलावली अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें रात 11.27 बजे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में विपक्षी राजनीतिक दल सरकारी इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। बाबा सिद्दीकी को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद इस तरीके से गोलियों से भूने जाने की घटना से बॉलीवुड सितारे भी सकते हैं। शुरुआती जांच के दौरान ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस मामले के हर पहलू की विस्तृत पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *