कोचवाही में ध्रुव गोंड़ समाज की 36 वॉ महा अधिवेशन सम्पन्न

एक जोड़ा शादी का आयोजन किया गया अथितियों ने उनकी शुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दीअथितियों के द्वारा
शादी हो या मरनी में कपड़ा देना लेना पूर्णत:प्रति बंधित
कांकेर बालोद 27 Feb, (Swarnim Savera) — आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के द्वारा ग्राम कोचवाही में 36वा महा अधिवेशन मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आदि शक्ति बुढ़ा देव की पूजा अर्चना अतिथियो के द्वारा किया गया अधिवेशन के मुख्य अतिथियो को पुष्प गुच्छ बेच लगाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरुमाल एम. डी. ठाकुर रास्ट्रीय प्रवक्ता आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज एवं अध्यक्ष धमधा गढ़,तिरुमाल बिष्णु देव पटौदी, फ़िल्म निर्माता एवं साहित्य कार धमधा,जिला अध्यक्ष राजनांदगांव ध्रुव समाज तिरुमाल नीलकंठ गड़े जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष टाहकापार तिरुमाल राजेंद्र ध्रुव 18 परिक्षेत्र से पधारे क्षेत्र के मुड़ा दार उपस्थित थे। समाज के द्वारा शादी व्याह में समाज के द्वारा कपड़ा देना कपड़ा बाटना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है इसी तरह मरनी कार्यक्रम में कफन कपड़ा डालने पूर्णतःरोक लगाई गई है शादी में भी गिप्ट देना प्रतिबंधित किया गया है समाज मे पैठू लाना भी मनाही यदि किसी व्यक्ति के द्वारा लाया हुआ जानकारी मिलती है तो उन्हें समाज से 12 वर्ष के लिए समाज से बाहर कर दिया जाएगा इस अवसर पर संभाग मुख्यालय बस्तर ,सुकमा,बालोद ,दुर्ग,राजनांदगांव, मानपुर मोहला आदि क्षेत्रों के जिला प्रमुख परिक्षेत्र मुड़ादारो के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यो को सम्मेलन में प्रस्तुत किये वही कार्यक्रम को सफल बनाने बड़ी संख्या में ध्रुव समाज के युवा युवती सहित समाज के भाई बहनो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कोचवाही के मुड़ादार ने सभी आगंतुकों का प्रशस्ती पत्र देकर धन्यवाद प्रेषित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *