झारखंड में दूसरे चरण की 38 और महाराष्ट्र की सभी सीटों पर 29 तक नामांकन, EC ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, 29 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। झारखंड में एक नवंबर और महाराष्ट्र में चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर कुल 9.3 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें 1.85 करोड़ युवा मतदाता हैं। राज्य में 11,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। झारखंड विधानसभा की 38 सीटों पर 2.60 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 11 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदाता करेंगे। यहां संवेदनशील सिल्ली विधानसभा के दो मतदान केंद्र संख्या 25 और 26 पर सुबह 7 से 4 बजे तक मतदान होगा। शेष 277 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक मतदान होगा।