कई दिन से लापता थी पत्नी, पति को बार-बार पूछताछ के लिए बुला रही थी पुलिस; थाने के बाथरूम में की आत्महत्या
बलरामपुर रामनुजगंज/ सिटी कोतवाली बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम संतोषी नगर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्य करने वाले चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी गुरु चंद मंडल की पत्नी विगत 15-20 दिनों से गायब थी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी सिलसिले में गुरु चंद मंडल को लगातार पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया रही थी। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से सुबह छह बजे से लेकर देर शाम तक थाने में ही बैठाया जा रहा था।
इस बीच आज दोपहर तीन से 3:30 के बीच गुरु चंद मंडल ने थाने के बाथरूम में अपने ही गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद डीपीएम स्मृति एक्का सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं देर शाम थाने के सामने ही स्वास्थ्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने चक्काजाम कर दिया। डीपीएम स्मृति एक्का ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हमारे कर्मचारियों की मौत हुई है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल भी कोतवाली थाने पहुंचे। वहीं, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजू सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता ने भी घटना को दुख व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।