राज्योत्सव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बोले- दक्षिण रायपुर में तोड़ेंगे पुराना रिकॉर्ड

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/जांजगीर-चांपा/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण रायपुर के रूप में हमारा प्रत्याशी किसी परिचय का मोहताज नहीं है, हम निश्चित रूप से उपचुनाव जीतेंगे और अपनी जीत का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सरकार पर कांग्रेस के लगातार हो रहे हमले पर बड़ी घटनाओं के पीछे कांग्रेस का ही हाथ होने का बड़ा आरोप लगाया है। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक शामिल हुए, इस दौरान कार्यक्रक की विधिवत शुरुआत की गई, गौरेला के गुरुकुल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर राज्योत्सव के कार्यक्रम में जिले के पर्यटक पोर्टल की भी अतिथियों ने शुरुआत की है। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गौरेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनके सवालों पर प्रदेश के बलौदा बाजार दामाखेड़ा सहित कवर्धा और सूरजपुर की घटनाओं के संबंध में सवाल किया। जिस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में हुई चाकूबाजी से लेकर गोली कांड की घटनाओं को आपसी वाद विवाद बताया है, जबकि बड़ी घटना जिसमें लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित हुई, उन सभी घटनाओं के पीछे कांग्रेस का हाथ होने की बात कहते हुए सीधे इन घटनाओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है।

जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ़ी गीत पर छात्र-छात्राओं ने दी सुंदर प्रस्तुति 
जांजगीर चांपा जिला में भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ के 24वीं राज्योत्सव के अवसर पर विधायक राजेश मूढ़त ने शिरकर की।साथ ही कांग्रेस के तीनों विधायकों ने हिस्सा लेकर जिलेवासियो को राज्य स्थापना की बधाई दी। जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप ने विष्णु देव के सुशासन में कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित मेडिकल कॉलेज की सौगात को अब पूरा करने की मांग की। वहीं राजेश मूढ़त ने कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के विकास में कोई योगदान नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *