तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों ने सड़क की जाम

कोरबा/ कोरबा के दीपका थाना अंतर्गत हरदी बाजार के मुख्य मार्ग अमगांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई, वहीं इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन खड़ा करके मौके से भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दीपका और हरदी बाजार थाना पुलिस को दी। जहां दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि अमगांव निवासी दीपक कुमार (24 वर्षीय) एसईसीएल दीपका खदान की निजी कंपनी में ठेका श्रमिक है, वह काम कर दे शाम 6:00 बजे अपने घर वापस लौट रहा था, इस दौरान यह घटना सामने आई। इस घटना के बाद आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई, जहां मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और लोग सड़क पर ही बैठ गए और चक्का जाम शुरू कर दिया।ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा और नौकरी दी जाए, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा। घटना के तीन घंटे बाद तक ग्रामीण सड़क पर ही बैठे रहे। इससे सड़क की दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक कुमार शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का काफी दबाव है, वहीं तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान तक चली गई है लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहनों के चालक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आते हैं, जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी साइड पर वाहन चला रहा था। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए लोगों को समझाया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *