122 साल में सबसे गर्म रही फरवरी, इस बार पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी
New Delhi… 01 March (Swarnim Savera) ,,,, पूरा उत्तर भारत जिस तरह से जनवरी के महीने में कांप रहा था उसे देखते हुए किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि फरवरी में उत्तर भारत में मई वाली गर्मी पड़ने लगेगी और पारा 35 का अंकड़ा पार कर जाएगाा। आईएमडी के मुताबिक बीते 122 सालों में इस बार फरवरी इतनी गर्म हुई है, इस बार यहां औसत तापमान सामान्य से 1.73 डिग्री ज्यादा रहा, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं, इससे पहले फरवरी का ऐसा हाल साल 1901 में रिकॉर्ड किया गया था, यहीं नहीं फरवरी में तो इस बार कई जगहों पर हीटवेट का भी अलर्ट जारी किया गया था। फिलहाल ये संकेत अच्छे नहीं हैं, क्योंकि अगर इस तरह से ताप बढ़ता रहा तो आने वाले तीन महीने काफी परेशानी भरे हो सकते हैं।
मौसम के जानकारों का मानना है कि मार्च के महीने में ही कई जगहों पर हीटेवेव देखने को मिलेगी, बढती गर्मी का सबसे ज्यादा असर दक्षिण और मध्य भारत पर पड़ेगा। राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना , तमिलनाडु , गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में तो अभी ही पारा 35 पार जा रहा है तो वहीं दिल्ली में भी पारा तीस से ऊपर ही चल रहा है। वर्तमान दशा को देखते हुए ये ही लग रहा है कि अगले 3 महीनों के दौरान नॉर्थ इंडिया में झुलसा देने वाली गर्मी देखने को मिलेगी।
अल नीनो इफेक्ट इससे पहले मौसम विभाग ने इस बार देश में अल नीनो (El Nino) इफेक्ट देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से बारिश में कमी होगी और अगर ऐसा होगा तो कुछ स्थानों पर सूखा पड़ने की आशंका है, जिसका कृषि पर सीधा असर होगा और महंगाई बढ़ सकती है।
मौसम ने मारी पलटी फिलहाल आज सुबह से दिल्ली में तेज हवाएं चल रही है और यहां पर आंधी-पानी की आशंका है तो वहीं् अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के आसार हैं और इसी वजह से आईएमडी ने यहां पर अलर्ट जारी किया हुआ है। तो वहीं पहाड़ों पर आज भी बारिश के आसार हैं,हिमाचल,उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है जबकि दक्षिण में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन बारिश की आशंका है, जबकि पूर्वोत्तक में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।