राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2023 का समापन समारोह गुरुवार को- ओम बिरला और अनुराग ठाकुर करेंगे संबोधित
नई दिल्ली 01 March (Swarnim Savera) । राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2023 का समापन समारोह गुरुवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस समापन समारोह को संबोधित करेंगे। महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी इस कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने विचार रखेंगे। बिरला राष्ट्रीय विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र भी प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि, राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2023 का चौथा संस्करण ‘बेहतर कल के लिए आइडिया: पूरे विश्व के लिए भारत’ थीम के साथ शुरू किया गया। 28 राज्यों और 8 संघ राज्यक्षेत्रों के 755 जिलों में हुई स्क्रीनिंग प्रक्रिया में लगभग 2.01 लाख युवा शामिल हुए। जिला स्तरीय युवा संसदों में 7140 युवाओं ने भाग लिया। राज्य युवा संसदों में 1407 युवाओं ने समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। प्रथम तीन विजेताओं को 2 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा, जो इस अवसर पर युवाओं के साथ संवाद भी करेंगे।
राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पधार्ओं के आधार पर चुने गए 85 युवा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों से जुड़ने और आम आदमी के ²ष्टिकोण को समझने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही युवाओं में निर्णय क्षमता विकसित करना और इसे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के विचारों को नीति-निमार्ताओं और इन नीतियों का कार्यान्वयन करने वालों तक पहुंचाना भी है ताकि इस पर आगे कार्यवाही हो सके।