देर रात 11 से 2 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस दुर्ग की सप्राइज चेकिंग
8 ट्रक एवं टैंकर , 02 मोटर साइकिल, 01 कार ,कुल 11 वाहनो को जप्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।*_
_*न्यायालय द्वारा कुल-1लाख 10 हजार 500 सौ रूपये वाहन चालको पर अर्थदण्ड वसूल किया गया।*_
_*परिवहन विभाग द्वारा संबंधित वाहन चालक के लाईसेंस को 06 माह के लिए निलंबित किया गया।*_
Durg, 03 March, (Swarnim Savera) ,,, पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव* के निर्देशानुसार एवं *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर, सदानंद विंधराज* के नेतृृत्व में सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध निरतंर कार्यवाही की जा रही।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दिनांक 02 मार्च की रात को 11 से 2 बजे तक पाटन रोड, अण्डा रोड, धमधा रोड में सरप्राइज चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एल्कोमीटर मशीन से चेक किया गया जिसमें 08 भारी वाहन, 01 कार ,02 मोटरसाइकिल कुल-11 वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने से वाहन जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया एवं वाहन चालकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत *1,10,500 रूपये अर्थदण्ड वसूल* किया गया साथ ही वाहन चालक के लायसेंस को निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।
*यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह सरप्राइज चेकिंग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निरंतर जारी रहेगा ।*