सहारा इण्डिया ग्रुप में जमा आम आदमी का धन शीघ्र लौटाया जाए : सांसद बहेड़िया
भीलवाड़ा 14 March, (Swarnim Savera) । सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने नियम 377 के तहत मंगलवार को लोकसभा में सहारा के निवेशको को भुगतान करने का विषय सदन के पटल पर रखा। सांसद बहेड़िया ने बताया कि बड़ी संख्या में निवेशको को अपना जमा धन परिपक्वता अवधि के बाद भी सहारा इण्यिा से नही मिल रहा है। निवेशको ने पैसा सहारा इण्डिया रियल एस्टेट काॅरपोरेशन लि.,सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट में जमा कराया था, सेबी के माध्यम से यह पैसा वापस निवेशको लौटाना था परन्तु सहारा ग्रुप ने इन कम्पनियो मे जमा पैसा कागजो में जमाकर्ताओ को लौटाते हुये सहारा क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी,सहारा मल्टी परपज सोसायटी एवं सहारा क्यू शाॅप में जमा कर लिया। इस कारण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के उपरान्त भी नाम मात्र के निवेशको का ही भुगतान हो पाया। सेबी यह कह कर कि निवेशको का पैसा काॅपरेटिव सोसायटियो मे जमा है भुगतान नही कर रहा है तथा वित्त मंत्रालय भी इसे सहकारिता मंत्रालय का मामला बताकर अपने को अलग कर रहा है। सांसद बहेड़िया ने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि पैसा सेबी में जमा पड़ा है तथा निवेशको का पैसा बाकी है अतः वित्त मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय मिलकर कोई रास्ता निकाले ताकि लाखो निवेशको का भुगतान हो सके।