नवजोत सिंह मंडेर (जरग) ने पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन का पद संभाला
चंडीगढ़ 14 March, (Swarnim Savera) । सरदार नवजोत सिंह मंडेर (जरग) ने यहाँ सेक्टर-33 (डी) स्थित पेडा कॉपलैक्स में पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की हाजिऱी में पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाल लिया है। इस मौके पर स.रदार नवजोत सिंह अपनी माता प्रिंसिपल परमजीत कौर, पत्नी प्रिंसिपल जसवीर कौर, पुत्र जसकंवर सिंह मंडेर और नवकंवर सिंह मंडेर के साथ पेडा कॉम्पलैक्स में पहुंचे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा हमारा भविष्य है और प्राकृतिक ऊर्जा का सुचारू और अधिक से अधिक प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करना मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि नवजोत की पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के साथ हमारी टीम मुकम्मल हो गई है और अब हम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और इसके विकास के लिए और अधिक ठोस प्रयास करेंगे।