जल प्रदुषण से रोकथाम व जागरूकता के लिए वाटर एड इंडिया द्वारा किया गया ‘‘जल जागरूकता जन अभियान’’

दुर्ग 22 मार्च 2023 (Swarnim Savera) /जल दिवस के अवसर पर वाटर एड इंडिया जिला दुर्ग द्वारा जल जागरूकता जन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिवनाथ नदी के तट पर जल संरक्षण, सुरक्षा एवं सफाई विषय पर शपथग्रहण, नदी की सफाई एवं जनजागरण रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्री लवकेश ध्रुव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए और उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारियों, जल जीवन मिशन के कर्मचारियों, सरपंच, पंच, समाज कार्य के छात्र छात्राओं, नगर निगम दुर्ग एवं भिलाई के कर्मचारियों, शिवनाथ नदी से लगे 21 गांव के प्रतिनिधियों सहित स्वच्छाग्रही , स्व सहायता समूह सदस्यों, सक्रिय महिलाओं, मछुवारा समिति सदस्यों को जल रक्षक के रूप में शपथ ग्रहण कराई इसके पश्चात अपर कलेक्टर महोदय द्वारा सभी उपस्थित समुदाय के साथ नदी तट की साफ सफाई कर संदेश प्रदान किया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी है विशेषकर जल को प्रदूषित होने से बचाने हेतु सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के गिरीश माथुरे द्वारा स्वच्छग्रहियो द्वारा आज के सहयोग हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने गाँव के तालाबों, और जल संस्थानों की सुरक्षा करनी होगी। वाटर एड इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि नदी, नालियों और तालाबों के पानी को यदि हम आज प्रदूषण से नहीं बचायेंगे तो यह हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत घातक होगा हमें हमेशा कोशिश करनी होगी कि हम अधिक से अधिक जल संरक्षण में अपना योगदान प्रदान करें। नदी से लगे गांव के ग्रामीण जनों ने वाटर एड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नदी के जल के संरक्षण, स्वच्छता हेतु हमेशा अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन वाटर एड प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में वाटर एड से सौरभ कुमार, सुरेश कापसे, मनोज बनिक, स्वाति शेरपा, निक्की सोनी, हेमादेवांगन जल जीवन मिशन से अंशुल मेश्राम, भावेश बावनकर, चंद्रकांत स्वछ भारत मिशन ग्रामीण से गिरीश माथुरे, राजेश टांडेकर, रवि सहित सरपंच घुघवा, सरपंच महमरा सहित डैॅ कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *