युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या , हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
मेरठ 22 मार्च (स्वर्णिम सवेरा)। मेरठ जनपद के हस्तिनापुर में आज एक युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई। प्रेमिका के परिजनों ने अपने घर के सामने ही युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की मां और भाई भी घायल हुए हैं।
वहीं इस सनसनीखेज घटना से गांव में दहशत फैल गई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी पक्ष से प्रेमिका और एक नाबालिग समेत चार को हिरासत में लिया है।
बताया गया कि युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 14 महीने पर कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। लेकिन इसके बाद युवती अपने घर पर ही रहने लगी। इस बीच युवती के परिजनों की कई बार प्रेमी युवक के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। लेकिन बुधवार को मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रेमी युवक को मौत के घाट उतार दिया।
धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई। हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने मौके से भीड़ को खदेड़ दिया।
यह मामला हस्तिनापुर के अनाज मंडी का है। प्रेम-प्रसंग की रंजिश में दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। वहीं बुधवार को हुए खूनी संघर्ष में प्रेमी युवक प्रदीप की जान चली गई। मृतक का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
बताया गया कि प्रेमी प्रदीप बुधवार को बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान वह दूसरे पक्ष के घर के समीप पहुंचा तो किसी बात को लेकर आपस में गाली-गलौज हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में प्रेमी युवक और उसकी मां व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टरों ने प्रदीप पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रदीप की मौत हो गई है और मृतक का भाई तरुण भी गंभीर रूप से घायल है। वहीं उसकी मां प्रेमवती की भी हालत खराब है। गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
00