डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए ननि प्रशासन अलर्ट मोड पर

कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम के अमले ने कसी कमर =
= मच्छर उन्मूलन के लिए गली – गली और घर – घर दवा का छिड़काव =
जगदलपुर 23 March, (Swarnim Savera) । हालिया हुई बेमौसम बारिश के चलते शहर में मच्छरों की बाढ़ सी आ गई है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मच्छरों पर नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन ने बुधवार से शहर में अभियान छेड़ दिया है। शहर भर में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
बस्तर संभाग मलेरिया और डेंगू के मामले में संवेदनशील माना जाता है। बरसात के मौसम में मच्छर जनित ऐसी बीमारियां यहां अक्सर फैलती हैं। हाल ही में हुई बेमौसम बरसात ने मच्छरों के पनपने के लिए मुफीद वतावरण तैयार कर दिया है। शहर में अनेक जगहों पर जल जमाव हो जाने से मच्छर पनपने लगे हैं। बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने इसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन को अलर्ट रहने तथा मच्छर उन्मूलन के लिए जरूरी उपाय करने एवं जरुरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं
कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग ने 22 मार्च से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए। डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचावतथा मच्छर उन्मूलन के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले लगातार शहर के वार्डो में घर- घर जाकर लोगों को इससे बचाव के संबंध में जानकारी देने के साथ घर-घर तथा जल जमाव वाली जगहों पर व नालियों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर रहे हैं। निगम आयुक्त दश कुमार नाग ने बताया शहर के सभी वार्डो डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए अभी से निगम प्रशासन द्वारा स्प्रेयर से दवा का छिडकाव प्रारंभ कर दिया गया है। सभी वार्डों के लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए निगम के कर्मचारी अधिकारी जानकारी देकर अपील कर रहे हैं । आयुक्त श्री नाग ने बताया कि लोगों से पानी का जमाव ना होने देने, कूलर, गमलों, पुराने टायरों में पानी जमा न होने देने की अपील कर रहे हैं। नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है। इस अभियान में निगम स्वच्छता विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अन्य विभागीय अमले जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *