ऑटो वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
चोरी करने के पश्चात् ऑटो को किराये से कर रहे थे उपयोग
▪️ छिपाने के उद्देश्य से ऑटो को कही भी खड़ा कर देते थे सड़क के किनारे
▪️ आरोपियों के कब्जे से 04 नग ऑटो रिक्शा कीमती लगभग 06 लाख की मशरूका बरामद
▪️ एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना कुम्हारी एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्यवाही
Durg, 24 Marach, (Swarnim Savera) ,,, जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीष बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) वैभव बैंकर (मापसे), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर), प्रभात कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक सुधांशु बधेल एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा उप निरीक्षक मुकेश सोरी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना / चौकी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्रों से पता चला कि तिरंगा चौक खुर्सीपार निवासी करन चौधरी कहीं से ऑटो चोरी किये है और उसे सवारी ऑटो के रूप में उपयोग कर रहे है कि सूचना पर करन चौधरी को घेरा बंदी कर टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर टीम को गुमराह करते रहे किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि करन चौधरी और उसका सहयोगी साथी आसिफ अली व अपने दोस्त अशोक मौर्य की ऑटो सीजी 07 बी. डब्ल्यू 9552 में घुम घुमकर चोरी करने हेतु ऑटो रिक्शा का चिन्हांकर करते थे एवं तीनों ने मिलकर माह जुलाई 2022 में कुम्हारी से 01 ऑटो रिक्शा, माह दिसम्बर 2022 में सोमनी राजनांदगांव से 01 ऑटो रिक्शा एवं दिनांक 22.03.2027 को जेवरा सिरसा से 01 ऑटो रिक्शा चोरी किये है। जिसका नम्बर प्लेट बदलकर सवारी ऑटो के रूप उपयोग करते थे रात्रि के समय ऑटो को भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़े कर देते थे। आरोपियों के निशानदे पर घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो सहित 03 नग चोरी की गयी ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्ष सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश, राकेश अन्ना, नितिन सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।