माकड़ी बिलाक चो नवा स्कूल” अभियान की हुई शुरुआत

कावरा गांव की प्राथमिक शाला को बनाया जाएगा मॉडल स्कूल =
= शाला के शिक्षकों पालकों एवं ग्रामीणों ने बैठक कर उठाया बीड़ा =
बस्तर 25 March, (Swarnim Savera) । जिले के संकुल केंद्र उमरगांव की प्राथमिक शाला को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इस कार्य का बीड़ा पालकों, ग्रामीणों और शिक्षकों ने उठाया है।
शालाओं में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए विकासखंड स्तरीय टीम गठित कर “माकड़ी बिलाक चो नवा स्कूल” अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सामुदायिक सहभागिता से स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर चरणबद्ध तरीके से शैक्षिक विकास की योजना बनाई गई है। माकड़ी खंड स्रोत समन्वयक ताहिर खान ने बताया कि प्राथमिक शाला कावरा को “माकड़ी बिलाक चो नवा स्कूल” बनाने के संबंध में संकुल केंद्र उमरगांव के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कावरा के पालकों व सदस्यों की बैठक शासकीय प्राथमिक शाला कावरा में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक शाला कावरा को संकुल केंद्र उमरगांव की ओर से मॉडल स्कूल बनाने की योजना तैयार की गई है। इस हेतु शाला भवन व शौचालय की मरम्मत, प्रिंट रिच, पेयजल की व्यवस्था, रंगाई पोताई एवं शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ एनिमिया मुक्त करने पर विस्तृत चर्चा की गई। इन कार्यों पर होने वाले आर्थिक व्यय के लिए राशि किस प्रकार जुटाई जाए, इस पर मंथन किया गया। बताया गया कि ये सारे कार्य जनसहयोग से पूर्ण कराए जाने हैं। ग्रामीण आपसी सहयोग से इस कार्य को पूरी तन्मयता से करने के लिए तैयार हुए। पालकों एवं सदस्यों द्वारा 500 से लेकर 1000 रु. तक आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। संकुल केंद्र उमरगांव के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने की सहमति दी गई।
बॉक्स
समिति की निगरानी में होने सारे कार्य
इन कार्यों को अंजाम देने के लिए समिति का भी गठन किया गया। मॉडल स्कूल बनाने से जुड़े सारे कार्य इस समिति की निगरानी में होंगे।समिति के अध्यक्ष संकुल केंद्र के प्राचार्य संतूराम प्रभाकर, उपाध्यक्ष समुंदसिंह मरकाम, सचिव डमरूधर मरकाम, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ नेताम, सह कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ठाकुर तथा सदस्य बुधराम मरकाम, धनीराम यादव, मनहेर मरकाम, धर्मेंद्र सोरी, गणेश मंडावी, सुकमन मरकाम, सोमारूराम मरकाम, लायक मरकाम, सुकलाल मरकाम, पटेल सुखलाल मरकाम मनोनीत किए गए हैं। बैठक में मुख्य रूप से संकुल केंद्र उमरगांव के प्राचार्य संतूराम प्रभाकर, सीएससी उमरगांव महेश पटेल, शंभू नेताम, रविंद्र ठाकुर, डमरुधर मरकाम, जयलाल पोयाम, रामधर मरकाम, ललिता ठाकुर, रेखा सोरी, किरण मरकाम, गंडाय नेताम, उमावती मरकाम एवं ग्राम पंचायत कावरा के समस्त पालक व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *