बाना परघौनी कर पंचमी मनाई गई
महतारी के कोरा” कला दल ने भरपूर मनोरंजन किया*
Bhilai 27 March (Swarnim Savera), मां कल्याणी शीतला मंदिर, मरोदा, रिसाली में चल रहे भव्य वासंती चैत्र नवरात्रि महापर्व में पंचमी पूजा एवं बाना परघौनी पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। आयोजन समिति कार्यकर्ताओं द्वारा रिसाली गांव से भजन कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई, और मंदिर परिसर में बाना का स्वागत कर स्थापना की गई।संध्या महाआरती पश्चात श्री शिवम महिला भजन मंडली हिंद नगर, रिसाली एवं गोंडवाना साहित्य एवं सांस्कृतिक विंग, रिसाली-मरोदा, द्वारा माता जस गायन की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात इस दिन की प्रमुख सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘महतारी के कोरा’ (देऊरगांव, साजा) ने देर रात तक उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, समाजसेविका एवं धर्मपत्नी सांसद दुर्ग रजनी बघेल, डॉ. घनश्याम निषाद, अध्यक्ष निषाद समाज दुर्ग, लिलेश देशमुख, निज सचिव सांसद दुर्ग एवं पार्षद विधि यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन समिति सचिव शैलेंद्र शेण्डे ‘शैली’ ने किया। समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा, चोवाराम निषाद, तेजराम साहू, शंभू पटेल, भूखा यादव, रमेश वर्मा, विमलदास मानिकपुरी, मुकेश यादव व पूनमचंद सपहा आदि उपस्थित थे।