प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का जवान शहीद
भैरमगढ़ क्षेत्र के एटेपाल सीएएस कैंप के नजदीक समीप हुई घटना
उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे शहीद विजय यादव
बस्तर 27 March (Swarnim Savera) । संभाग के थाना मिरतुर थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए निकला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ जाने से शहीद हो गए । शहीद श्री यादव उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर भैरमगढ़ स्थित बल के कैम्प में लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बल के एटेपाल व तिमेनार कैंपों के बीच सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में नक्सली अथवा कोई भी अराजक तत्व बाधा न पहुंचाने पाए, इस लिहाज से सड़क निर्माण में लगे लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए तिमेनार कैंप से बल की एक टुकड़ी रवाना हुई थी। सोमवार सुबह 7. 45 बजे एटेपाल कैंप से 1 किमी दूर सड़क से लगी टेकरी में माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर 19 वी वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गए। शहीद जवान विजय यादव राजपुर जिला बलिया उत्तरप्रदेश के निवासी थे।शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ लाया गया। थाना भैरमगढ़ में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की है।