स्टाफ नर्स और मितानिनें घर – घर कर रही हैं मलेरिया टेस्ट

मलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाने में जुट गए हैं स्वास्थ्य कर्मी =
बस्तर 27 March, (Swarnim Savera) । मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के सातवें चरण व मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बस्तर ब्लाक में स्टॉफ नर्स और मितानिनें घर घर जाकर लोगों का मलेरिया टेस्ट कर रही हैं।
ब्लॉक के मधोता – 2 खैरगुड़ा में स्टाफ नर्स आरती मेश्राम व कविता बघेल, मितानिन हेमबती ठाकुर द्वारा घर – घर जाकर महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का मलेरिया टेस्ट किया गया।लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके बताए गए। स्टॉफ नर्स आरती मेश्राम, कविता बघेल एवं मितानिन हेमबती ठाकुर ने लोगों को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, हाथों और पैरों को पूरी तरह ढंके रखने, मलेरिया से बचाव के लिए घर के आस-पास गंदगी और पानी इकठ्ठा न होने देने के तरीके समझाए। उन्होंने कहा कि ठहरे हुए पानी में मच्छर ज्यादा पनपते हैं, इसलिए बेकार पड़े टायरों, कूलर, खुले घड़ों में भरे पानी को निकालकर फेंक दें, बारिश शुरू होने से पहले ही घरों के पास की नालियों की सफाई और सड़कों के गड्ढे आदि भरवा लें, घरों के आसपास समय- समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते रहें। इस दौरान स्टाफ नर्स आरती मेश्राम कविता बघेल मितानिन हेमबती ठाकुर, मनोज कुमार, सुखदेव ठाकुर, निर्मला ठाकुर, मोहित ठाकुर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *