भारती विश्वविद्यालय मे सामाजिक-सांस्कृतिक असंतुलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आकांशु व जयकिशन की जोड़ी अव्वल
दुर्ग 03 April (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में समाजकार्य विभाग के तत्वावधान में ‘वर्तमान युग सामाजिक-सांस्कृतिक असंतुलन’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों को दो अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया था, जिसमें एक पक्ष और एक विपक्ष का था। प्रतियोगिता में छात्रों आकांशू साहू और जयकिशन देवांगन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनू बंजारे और आयशा खान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. राजश्री नायडू ने सामाजिक-सांस्कृतिक असंतुलन विषय पर प्रकाश डाला । डाॅ. निशा गोस्वामी, प्रभारी एंटी रैगिंग सेल ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेणु वर्मा , सहायक प्राध्यापक केमेस्ट्री विभाग ने किया। निर्णायक मण्डल में डाॅ. प्रतिभा कुरूप, केमेस्ट्री विभाग और डाॅ. चांदनी अफसाना, जुलाॅजी विभाग शामिल थीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।