नियम विरूद्ध किया जा रहा है ईंटों का उत्पादन मामला पहुंचा जनदर्शन
दुर्ग 03 अप्रैल 2023 (Swarnim Savera) / ग्राम पिसेगांव के एक आवेदक द्वारा अवैध रूप से लाल ईंट के निर्माण पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवेदन कलेक्टर जनदर्शन पहुंचा था। आवेदक का कहना है कि उसके ग्राम के एक निवासी द्वारा उसी के खेत पर ईंट का निर्माण कराया जा रहा है जो कि आवेदक के खेत से लगा हुआ है। जिससे भठ्ठी से निकलने वाली राखड़, गर्दा और टंकी के सीपेज वाले पानी से उसकी कृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रही है। आवेदक ने यह भी बताया कि ईंट निर्माणकर्ता के पास शासन के गाईड लाइन के तहत् अनुमति भी नहीं है। उसके द्वारा लगभग 10 लाख ईंट का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है और इसमें नाबालिकों से भी कार्य लिया जा रहा है। इसलिए कलेक्टर से आवेदक का निवेदन था कि इसकी जांच कराकर निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम दुर्ग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।