हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालू
-निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने जुटे लोग
दुर्ग 06 April, (Swarnim Savera) । ट्विनसिटी सिटी में गुरुवार को भगवान श्रीरामचंद्र के भक्त हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची रही। शहर के सभी छोट-बड़े मंदिरों में सुबह से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। भजन-कीर्तन व सुंदरकांड के पाठ गूंजमान रहे। जिसके धुन में नाच-गाकर श्रद्धालु उत्साह के साथ अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट करते रहे। कई मंदिरों से हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। भंडारा का आयोजन भी किया गया। भंडारा में महाप्रसादी ग्रहण करने श्रद्धालू बड़ी संख्या में उमड़े। दुर्ग के कसारीडीह स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर दो दिवसीय विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर में सुबह से सुंदरकांड के पाठ में श्रद्धालू रमें रहे। भजन-कीर्तन की धुन में श्रद्धालू नाचते-गाते रहे। हवन-पूजन उपरांत हनुमानजी की महाआरती की गई। महाआरती उपरांत भंडारे के आयोजन में महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर श्री पंचमुखी हनुमान जन्मोत्सव समिति,बजरंग नगर कसारीडीह द्वारा क्षेत्र में हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी के प्रति लोगों की आस्था देखते बन रही थी। जो हनुमान जी के जयकारे के रुप में प्रकट होते रही। विधायक अरुण वोरा,वार्ड के पूर्व पार्षद प्रकाश गीते व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा में शामिल होकर हनुमान जी के दर्शन किए और लोगों की खुशियाली व समृद्धि के लिए हनुमानजी से कामना की। हनुमान जन्मोत्सव पर श्री पंचमुखी हनुमान जन्मोत्सव समिति,बजरंग नगर कसारीडीह के अध्यक्ष विजय चौधरी (अधिवक्ता),देवनारायण चंद्राकर,उमेश यादव,सीनू यादव,आकाश यादव,रिंकू साहू,अजय यादव,उमेंदी यादव के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे। इसी प्रकार पंचमुखी हनुमान मंदिर ब्राम्हणपारा,हनुमान मंदिर अग्रसेन चौक,श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेक्टर-9 अस्पताल(ग्राम आमदी)के अलावा अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। जहां दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
हिन्दू युवा मंच की शोभायात्रा आज
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कल 7 अप्रैल को हिन्दू युवा मंच द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे शहीद चौक(ग्रीन चौक) से प्रारंभ होकर शहर के स्टेशन रोड से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड पहुंचेगी। जहां हनुमान जी की महाआरती उपरांत शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा के पश्चात छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार आरू साहू द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। हिन्दू युवा मंच के संयोजक गोविंदराज नायडु,श्रीकुमार नायर,राजेश शर्मा,शिवम सिंह ने श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
——-