दुर्ग विस में सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आज

-जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
दुर्ग 06 April, (Swarnim Savera) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 अप्रैल को पुरानी गंजमंडी,गंजपारा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से बटालियन स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां से वे कार से पुरानी गंजमंडी गंजपारा पहुंचेंगे और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा अन्य अधिकारियों के साथ पुरानी गंजमंडी गंजपारा पहुंचे। उन्होने गंजपारा वार्ड के पार्षद व एमआईसी प्रभारी ऋषभ जैन(बाबू) से व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक चर्चा की। एमआईसी सदस्य ऋषभ जैन (बाबू) ने कलेक्टर को तैयारियों को लेकर आवश्यक सुझाव दिए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता से सीधे रुबरु होने बनाए गए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है। फलस्वरुप भेट-मुलाकात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। दुर्ग विस के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय है। तैयारियों के जायजा के दौरान दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर,भिलाई आयुुक्त रोहित व्यास एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *