लोन दिलाने के नाम पर रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Durg, 14 April, (Swarnim Savera) / फिन आर्बिट फायनेंस सर्विसेस 411 चौहान पार्क व्यू कोहका रोट जुनवानी मिलाई चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में संचालकगण जितेन्द्र सिंह, योगेन्द्र रविन्द्र पाटीदार एवं रोहित सिंह एवं राहुल आम जनता को आसान शर्तों पर ऋण सुविधा न्यूनतम कागजी कार्यवाही किफायती ब्याज दरो पर ऋण उपलब्ध पर्सनल लोन 50000/- रुपये तक एवं ग्रुप लोन 100000/- रूपये तक आसान किस्तो पर उपलब्ध कराने का लोन दिलाने के नाम पर पम्प्लेट छपवाकर अखबार डलवाकर व सेल्स एक्सीक्यूटिव के माध्यम से प्रचार प्रसार कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहा था जब पर प्राथी सुशील साहू एवं अन्य करीबन 300 लोगो से 2000/- रूपये से 6000/- रुपये प्राप्त कर विगत दो महिने में आम लोगो करीबन 800000/- रूपये की वसूली कर कार्यालय बंद कर भागने की तैयारी की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

नाम आरोपी –

1. जितेन्द्र सिंह पिता मुल्लू सिंह उम्र 31 वर्ष साकिन मन 57. धर्मकुंज कॉलोनी, ग्राम काली बिल्लौर थाना बेटमा जिला इंदौर (म.प्र.) हॉल मुकाम सड़क नं. 07 दुर्गा नगर अविनाश मेट्रो पॉलिश के पास स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. योगेश रविन्द्र पाटीदार पिता रविन्द्र पाटीदार उम्र 31 वर्ष साकिन मनवानी कालोनी, प्रेस्टीज कंपनी के पास, प्रीतमपुर थाना प्रीतमपुर जिला धार (म.प्र.) हॉल मुकाम सड़क नं. 04 गार्डन के सामने, स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) 

3. रोहित सिंह उर्फ राहुल पिता मुल्लू सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन म.नं. 57. धर्मकुज कॉलोनी, ग्राम काली बिल्लोर थाना बेटमा जिला इंदौर (म.प्र.) हॉल मुकाम सड़क नं 04 गार्डन के सामने. स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *