बीआईटी दुर्ग की छात्रा अलका बंछोर को पीएचडी की उपाधि
दुर्ग 14 April, (Swarnim Savera) । भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग में एप्लाइड केमेस्ट्री की छात्रा अलका बंछोर ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। अलका बंछोर ने बीआईटी दुर्ग की प्रोफेसर डॉ मधुरिमा पांडेय व एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति डॉ पीयूष कांत पांडे के निर्देशन पर शोधकार्य पूर्ण किया है। उनका विषय ‘एक्सट्रीम कण्टामिनंट स्पाइकिंग आफ सम एनवायरमेंटल सेगमेंट्स: अ न्यू अप्रोच फॉर एनालिसिस एन्ड रेमेडीएशनÓ था। अपने शोधकार्य में अलका बंछोर ने भिलाई लाइट इंडस्ट्रियल एरिया एवं नंदनी माइंस एरिया अहिवारा के पेयजल में उच्च क्रोमियम संदूषण का पता लगाया। साथ ही न्यू प्लांट बायोसार्बेंट का उपयोग कर एक नई उपचारात्मक तकनीक खोजी है। अलका बंछोर की इस उपलब्धि पर परिजन, शुभचिंतक व सहयोगियों ने शुभकामनाएं दी है।
———