स्वरूपानंद महाविद्यालय में सात दिवसीय रिसर्च डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन

Bhilai, 18 April, (Swarnim Savera) / स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में शिक्षा विभाग, आइक्यूएसी एवं रिसर्च कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय रिसर्च डेवलपमेंट कार्यशाला जिसका विषय ‘रिसर्च स्टैटिकल एनालिसिस’ है। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की संयोजिका सहायक प्राध्यापक डॉ शैलजा पवार ने कहा कि रिसर्च सांख्यिकी गणना एवं एनालिसिस का मुख्य उद्देश्य है अनुसंधान के क्षेत्र में विभिन्न तथ्यों व समस्याओं का अध्ययन करना तथा उनमें घटित होने वाले परिवर्तनों के कारणों व परिणामों का मूल्यांकन करना है। आरडीपी के अंतर्गत विभिन्न सांख्यिकी गणना जैसे केंद्रीय प्रवृत्ति की माप, माध्य ,माध्यिका ,बहुलक, सहसंबंध एवं उसकी उपयोगिता, विचलन, मानक विचलन, एनोवा टी मूल्य, काई स्क्वायर आदि सांख्यिकी की गणना करना एवं विश्लेषण करना बताया गया । यदि सही तरीके से गणना ना की जाए तो परिणाम पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है जो समाज के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में रिसर्च के प्रति रुचि विकसित होगी एवं सही सांख्यिकी गणना एवं विश्लेषण से सही परिणाम प्राप्त होंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने शिक्षा विभाग को यह कार्यक्रम करवाने के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय.समय पर आयोजित करवाते रहना चाहिए जिससे रिसर्च स्कॉलर एवं प्राध्यापकों को इसका लाभ मिल सके साथ ही इस संशय का निवारण हो सके कि किस प्रकार की रिसर्च समस्या में कौन सा सांख्यिकी लगाया जाए और उनकी गणना एवं विश्लेषण किस प्रकार किया जा सके जिससे रिसर्च का परिणाम सही प्राप्त हो।
महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ अज़रा हुसैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पीएचडी स्कॉलर, प्राध्यापकों एवं एम. एड. विद्यार्थियों को रिसर्च कार्य करने में सहायता मिलेगी। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम निकुम ने बधाई देते हुए प्राध्यापकों, रिसर्च स्कॉलर एवं विद्यार्थियों के लिए इसे लाभप्रद बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, पीएचडी स्कॉलर, एम.एड. विद्यार्थी उपस्थित थे जिन्होंने इस अवसर का लाभ उठाया । डॉक्टर शैलजा पवार ने सभी को साथ-साथ सांख्यिकी गणना एवं उनका एनालिसिस करना बताया।
इस अवसर पर पीएचडी स्कॉलर श्रद्धा भारद्वाज, ममता सिंह, नेहा प्रजापति, सुगंधा, एम. एङ विद्यार्थी निम्मी, प्रियंका चौहान, अदिति, श्वेता पडा बी.एड.विद्यार्थी जय श्री, राजकुमारी, वंदना, इरेंद्र, पंकज ,उपस्थित थे । इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकों ने अपनी सहभागिता दी । मंच का संचालन जयश्री जूरेशिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक डॉ शैलजा पवार ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *