भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में राष्ट्रीय पालतू दिवस का आयोजन किया गया

दुर्ग 18 April, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पालतू दिवस के उपलक्ष पर पालतू जानवरों की दिनचर्या, क्रियाकलापों एवं व्यवहार का अवलोकन कर पालतू जानवरों के व्यवहार को छात्रों द्वारा चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। डॉ. समन सिद्दीकी जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन पालतू जानवरों को समर्पित है जो हमारे साथ हमारे घर में और हमारे परिवार के एक हिस्से के तौर पर रहते हैं । इन्हीं प्यारे दोस्तों के लिए हर साल 15 अप्रैल को राष्ट्रीय पालतू दिवस मनाया जाता है। पालतू जानवर हमारे जीवन में खुशहाली लाते हैं और सकारात्मकता भी भरते हैं। साथ ही तनाव भी कम रहता है और कोर्टिसोल, कोलेस्ट्रॉल और कार्डियोवैस्कुलर जैसी कई स्वास्थ्य संबंधित कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर चांदनी अफसाना सहायक प्राध्यापिका वनस्पति विज्ञान तथा श्रीमती गरिमा बंछोर, सहायक प्राध्यापिका बायोटेक्नोलॉजी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में एम.एस सी. जन्तु विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर के छात्र नैहित चावड़ा ने प्रथम स्थान, एम.एस.सी. जन्तु विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा देविका महोबिया द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर संदीप मरकाम जन्तु विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया । विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में लिलम चंद्राकर सहायक प्राध्यापिका जन्तु विज्ञान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *