भारती विश्वविद्यालय द्वारा आदिवासी गोद ग्रामों में विविध आयोजन
Durg, 20 April, (Swarnim Savera) / भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आदिवासी गोद ग्राम देवारभाट एवं खेरथाडीह में विविध आयोजन किए गए। सर्वप्रथम ग्राम खेरथाडीह एवं अमलीडीह की संयुक्त सरपंच श्रीमती चित्ररेखा साहू एवम् उपसरपंच के साथ ग्राम विकास बैठक में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें दोनों ग्रामों के विकास एवं समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तत्पश्चात गोद ग्राम देवारभाट पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ स्नेह कुमार मेश्राम ने गांधी जीवन दर्शन तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विषय पर ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीण किस तरह गांधीजी के जीवन दर्शन के मूल तत्व अहिंसा, सत्याग्रह, स्वालंबन, अपरिग्रह आदि को अपने जीवन में प्रयोग कर अपने ग्रामीण समुदाय का विकास कर सकें साथ ही संविधान में उल्लेखित 11 मौलिक कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन कर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं, इन अवधारणाओं का विस्तार पूर्वक विश्लेषण किया।
तत्पश्चात विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवन देवारभाट परिसर में आम, अमरूद, कटहल जैसे फलदार वृक्षों का रोपण किया तथा ग्रामीणों को अपने परिवेश में वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण में ग्रामीण सक्रिय रूप से भागीदार हो सकें। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के गोद ग्राम संयोजक डॉ स्नेह कुमार मेश्राम तथा डॉ रोहित कुमार वर्मा द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुरु सरन लाल के विशेष सहयोग से किया गया