सरपंच शशि सिन्हा को राष्ट्रपति द्वारा किया गया सम्मानित
पाटन 20 April, (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के पाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झिट गांव की सरपंच का चयन ‘ग्रा पंचायत को स्वच्छ बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और उनके योगदान को उजागर करने और स्वीकार करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 अपै्रल को राष्ट्रपति दौपदी मुर्म के हाथों सम्मान किया गया। जिसमें छत्त्ीसगढ़ के 9 ग्राम के सरपंच भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देशभर से स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण कार्य किए उन लोगों का आमंत्रित किया था वही उनका सम्मान किया गया। राष्ट्रपति से सम्मानित होकर अपने गृहग्राम पहुंची तो ग्रामीण जनों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्राम झिट की सरपंच शशि सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रही हूं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित कर रही हूं। हम सब ग्रामीण सौभाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि हमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। श्रीमती सिन्हा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप विकास कार्य को गति मिल रही है। और हमारे ग्राम पंचायत झिट में कई विकास के कार्यों हो रहे है। जिससे लोगों में खुशहाली का माहौल है।