सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में सेबी द्वारा प्रतिभूति बाजार अध्ययन पर कार्यशाला का आयोजन 

Bhilai, 23 April, (Swarnim Savera) / सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान सेबी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभूति बाजार अध्ययन पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सेवी से डॉ प्रिया अग्रवाल थी। सर्वप्रथम प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आर अब्राहम ने डॉ प्रिया अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यकम की सराहना की। महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र विभिन्न प्रकार के विनियोगों की जानकारी के साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य वक्ता डॉ प्रिया अग्रवाल ने मुख्य रूप से आज के समय में विनियोग एवं बचत की महत्ता का वर्णन करते हुए वित्तीय विनियोग में अवसर, प्रायमरी एवं सेकेंडरी मार्किट का अध्ययन, म्यूचल फंड्स, विनियोग के दौरान सतर्कता एवं प्रतिभूति बाजार में विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार समझाया। सभी छात्रों ने पुरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा मुख्य वक्ता डॉ प्रिया अग्रवाल से अपनी शंकाओं को हल करने में सहायता प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सेबी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को एनआईएसएम की और से प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *