महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस
= राज्य सरकार की योजनाओं और मोदी सरकार की वादा खिलाफी को जनता के सामने लाने पहल =
=केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा सरकार : शर्मा
= दंतेवाड़ा जिला के शहीद जवानों को कांग्रेस परिवार ने दी श्रद्धांजलि =
जगदलपुर 28 April, (Swarnim Savera) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में यहां राजीव भवन में कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान को लेकर बैठक हुई।
वक्ता चयन अभियान के प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह मौजूद रहे। वक्ताओं ने कई बिंदुओं पर बेबाकी से बात रखी। पीसीसी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि वक्ता चयन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना, देश और राज्य में किसानों की स्थिति और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को नुक्कड़ सभाओं व विभिन्न माध्यमों से उजागर करना है। लोगों यह बताना है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केंद्र की बेरोजगारी दर, भारत निर्माण में कांग्रेस का योगदान जैसे मुद्दों पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले हर ओर भाजपा का एक ही नारा बुलंद था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार। इस जुमले के साथ नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी फोटो विज्ञापन के रूप में चलाई जा रही थी पूरी भाजपा सड़कों पर थी और कहीं ना कहीं यूपीए सरकार को महंगाई के मामले में घेर रही थी। देश की जनता ने इस जुमले को हाथों हाथ लिया और 2014 के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सत्ता पर बिठाया। देश की जनता महंगाई कम होने की आस लगाए बैठी थी, जो टूट गई। आज पेट्रोल 105 लीटर, डीजल 100 के पार पहुंच चुका है। खाद्य तेल 170 लीटर हो गया है और दाल 280 रु. किलो में बिक रही है। आज देश की जनता जिससे सबसे ज्यादा त्रस्त है वह मुद्दा मीडिया की सुर्खियों से गायब है। हम सब के नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से भारत की जनता की बातों को सुना और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं। इन मुद्दों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है। महापौर सफीरा साहू ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों तथा केंद्र सरकार की नाकामियों को बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार जताया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।