गांवों में सोलर लाइट कौन लगवा रहा है किसी को पता नहीं !

ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी इस बात से हैं पूरी तरह अनजान
बकावंड 30 April, (Swarnim Savera) । बस्तर जिले की ग्राम पंचायतों में इन दिनों सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है, मगर यह काम किस एजेंसी, विभाग या ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, इसकी भनक तक किसी को भी लगने नहीं दी जा रही है। यहां तक कि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी इस तथ्य से पूरी तरह अनजान हैं। आखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी है कि इस तथ्य को छुपाने की कोशिश की जा रही है।
बकावंड विकासखंड की अनेक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और उनके आश्रित गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन करने की कवायद चल रही है। हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट, पैनल्स और खंभे लगाए जा रहे हैं। रात में गांवों की गलियां सोलर लाइट से जगमग जरूर होने जा रही हैं, मगर इस तथ्य से अंधियारा नहीं छंट पा रहा है कि इस कार्य को किस योजना के तहत और कौन सा विभाग, एजेंसी या ठेकेदार द्वारा अंजाम दिया जा रहा है? बकावंड जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टलनार व पाईकपाल में भी कुछ इसी रहस्य के साये में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है। सरपंचों, उप सरपंचों, पंचों तथा ग्राम प्रमुखों को भी इस बात से अनजान रखा जा रहा है। इसकी लागत राशि कितनी है, इसकी भी भनक लोगों को लगने नहीं दी जा रही है। कुछ लोग सरपंचों से भौतिक सत्यापन वाले दस्तावेजों पर दबाव डालकर हस्ताक्षर जरूर करा ले रहे हैं। पंचायतों में कुछ बाहरी लोग ट्रेक्टरों व अन्य वाहनों में भरकर सोलर पैनल्स, खंभे व अन्य सामान लेकर आते हैं और पंचायत प्रतिनिधियों को किसी तरह की जानकारी दिए बगैर सोलर लाइट लगाने के काम में जुट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *