संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने टॉपर ट्विंकल का किया सम्मान
कृषि विश्वविद्यालय की टॉपर रही शहर की बेटी ट्विंकल हारून को भेंट किया स्मृति चिन्ह =
जगदलपुर 01 May, (Swarnim Savera) । सोमवार सुबह शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तथा कृषि विश्वविद्यालय की टॉपर ट्विंकल हारून को स्मृति चिन्ह भेंटकर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सम्मानित किया। वार्ड की बेटी के सम्मान समारोह का साक्षी बनने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
विधायक श्री जैन ने ट्विंकल की कामयाबी को राज्य, जिले तथा शहर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते उसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ज्ञात हो कि ट्विंकल हारून ने वर्ष 2018- 19 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से बीएससी हार्टिकल्चर की परीक्षा में टॉपर के तौर पर गोल्ड मेडल अर्जित किया है। श्री जैन ने कांग्रेस के शासन में बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बिशप सामुएल सूना, रेवरेंट लारेंस दास, अनिल हारून, मीना हारून, सूर्य कुमार हारून, किरण हारून, एसके हारून, राजकमल हारून, जोयल बेचक, महेंद्र प्रकाश हरि, बीनू नाथ, योगेश सेथ, प्रेमदास, बिप्लब मंडल, विजेंद्र पीटर, विजय लक्ष्मी मंडल, उषा हारून, प्रिस्किला सेथ, मोनिका मंडल, राजू रंगारी, उदयनाथ जेम्स, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वार्ड पार्षद सूर्या पाणि ने वार्ड की अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।