थाने में सीएसपी और कांग्रेस नेता के बीच जमकर हाथपाई
गुटखा खा रहे युवक को सीएसपी ने मारी लात, सांसद प्रतिनिधि से भी की बदसलूकी =
= विधायक रेखचंद जैन और कांग्रेस नेता राजीव शर्मा ने सम्हाली स्थिति =
जगदलपुर। सीएसपी विकास कुमार द्वारा कांग्रेस के एक कार्यकर्त्ता को कथित रूप से लात मार दी जाने से थाने में जमकर हंगामा हुआ। पिटे कार्यकर्त्ता के पक्ष में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के साथ भी सीएसपी ने कथित रूप से बदसलूकी कर दी। इसके बाद बात और बिगड़ गई। सीएसपी और सांसद प्रतिनिधि के बीच हाथपाई होने की खबर है। इस मुद्दे को लेकर थाने में देर शाम तक हंगामा होता रहा। संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा भी थाने पहुंच गए। श्री जैन एवं श्री शर्मा हालात सम्हालने में जुट गए हैं।
सुशील मौर्य का कहना है कि उनके परिचित एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता को सिटी कोतवाली में प्रशिक्षु आईपीएस सीएसपी विकास कुमार ने लात मार दी। कार्यकर्त्ता ने जब श्री मौर्य को इस बात की जानकारी दी, तो वे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की टीम के साथ थाने पहुंच गए। मौर्य का कहना है कि उन्होंने सीएसपी से मारपीट के बाबत पूछा, तो सीएसपी का कहना था कि वह गुटखा खाकर थाने आया था। श्री मौर्य ने इस पर आपत्ति की तो सीएसपी ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए उनकी bhi पिटाई करने की बात कह दी। इसके बाद बात बिगड़ गई। सीएसपी के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान सीएसपी विकास कुमार और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के बीच हाथपाई भी शुरू हो गई। थाना परिसर में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी कोतवाली थाना पहुंच गए। दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और सीएसपी को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, मगर देर शाम तक हालात पूर्ववत ही बने रहे। इधर कांग्रेस नेता राजीव शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने बस्तर के उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के संज्ञान में मामला ला दिया है और उनसे आग्रह किया है कि मामले की जांच विशेष कमेटी से कराई जाए। श्री मीणा ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी और सच्चाई का पता लगाने के लिए थाने के सीसी टीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी। इस बीच शाम ढलने के साथ ही थाने में कांग्रेस, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार उमड़ती जा रही है तथा कोतवाली थाने में दीगर थानों और पुलिस लाइन से भी पुलिस बल बुला लिया गया है।
बॉक्स
सीएसपी के रवैए से परेशान हैं लोग
शहर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के रवैए से शहर के लोगों को आएदिन परेशान होना पड़ता है। चर्चा है कि राह चलते निर्दोष लोगों को भी वे बेवजह हड़काते रहते हैं। वे जरा जरा सी बात पर किसी भी शख्स की पिटाई करने लग जाते हैं। कोई कॉलर ऊंची कर चल रहा हो, गुटखा चबा रहा हो, या फिर थोड़ी तेज रफ्तार में कोई बाइक ही क्यों न चला रहा हो, ऐसे लोगों को सीएसपी सरेराह अपमानित करने लग जाते हैं। सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य का कहना है कि सीएसपी विकास कुमार खुद के आईपीएस होने की धौंस दिखाते हुए लोगों से अक्सर दुर्व्यवहार पर आमादा हो जाते हैं। आज थाने में सीएसपी ने मुझे भी ऐसी ही धौंस दिखाते हुए पिटाई करने की धमकी दी थी।
सीएम भूपेश बघेल ने विधायक जैन से ली घटना की जानकारी
- मामला पुलिस व कांग्रेस नेताओं के मध्य हुए विवाद का
मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से चर्चा कर पुलिस तथा कांग्रेस नेताओं के मध्य उत्पन्न हुए विवाद व घटनाक्रम की जानकारी ली। रेखचंद जैन बड़े कवाली की जलनी माता मड़ई में शामिल होकर लौट रहे थे तभी मुख्यमंत्री ने उनसे जानकारी ली। श्री जैन ने उन्हें बिन्दुवार जानकारी देते उचित समाधान करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि मंगलवार दोपहर को सिटी कोतवाली में कांग्रेस नेताओं की पुलिस से कहा- सुनी हो गई थी। इन नेताओं के द्वारा श्री जैन को फोन पर घटना के बारे में बताया गया था। श्री जैन ने दोपहर में ही पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की थी। शाम लगभग चार बजे बड़े कवाली से श्री जैन सीधे ही एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी तथा अन्य अधिकारियों से बात कर इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका अदा की थी।