गांवों में पेयजल संकट, खनिज न्यास से लगाएं हैंडपंप :कश्यप
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम मनीराम ने कलेक्टर से की भेंट =
= डीएमएफटी से राशि उपलब्ध कराने कलेक्टर से किया आग्रह =
बकावंड 08 May, (Swarnim Savera) । भीषण गर्मी के इस मौसम में क्षेत्र के गांवों में पेयजल संकट से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए जिला पंचायत बस्तर के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनीराम कश्यप ने कलेक्टर से गांवों में हैंडपंपों की व्यवस्था कराने की मांग की है।
श्री कश्यप ने नए कलेक्टर विजय दयानंद के. से उनके कार्यालय में भेंट की। उन्होंने कलेक्टर को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया और पेयजल समस्या को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। मनीराम कश्यप ने कलेक्टर विजय दयानंद के. को जानकारी दी है कि बस्तर जिला पंचायत में 15 सदस्य हैं, जिनके निर्वाचन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन सभी क्षेत्रों में हैंडपंपों और ट्यूबवेल की व्यवस्था कराने में असहाय साबित हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य जब अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं, तो ग्रामीण अपने गांव में हैंडपंप लगवाने की मांग करते हैं। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास ( डीएमएफटी ) से सभी पंद्रह जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के गांवों में हैंडपंप लगवाने की मांग की। कलेक्टर ने श्री कश्यप की बातों को ध्यान से सुना और यथोचित पहल करने का भरोसा दिलाया।