नुक्कड़ और नृत्य के माध्यम से भिलाई निगम क्षेत्र में फैलाया जा रहा है स्वच्छता का संदेश
भिलाई नगर 11 May, (Swarnim Savera) / स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर भिलाई निगम जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसी के तहत वार्ड, मोहल्ले एवं प्रमुख मार्केट क्षेत्रों में नुक्कड़ और नृत्य का आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर किया जा रहा है। नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश प्रसारित करते हुए गीला और सूखा कचरा अलग-अलग प्रदान करने, घर एवं आसपास सफाई रखने, सार्वजनिक स्थानों में गंदगी नहीं फैलाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने, खुले में शौच नहीं करने, होम कंपोस्टिंग अपनाने, बाजार तथा मार्केट क्षेत्र में जाने पर हमेशा कपड़े आदि से बना हुआ थैला लेकर निकलने, कचरा की सफाई करने तथा बीमारी को दूर भगाने, अपने शहर को हमेशा स्वच्छ रखने से संबंधित संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते हुए लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता के प्रति समर्पित हो सके। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भिलाई को पहले पायदान पर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। स्वयं भी आयुक्त सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों से भी फीडबैक ले रहे हैं। निगम के सभी जोन आयुक्त व जोन के स्वास्थ्य अधिकारी स्वछता टीम के साथ नाली सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन तथा सफाई कार्य करवा रहे है। कचरे से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित रूप से इसका निराकरण भी किया जा रहा है।