आयुष्मान कार्ड बनाने, शिविर में आधार अपडेशन का हितग्राही उठा रहे हैं लाभ
भिलाई नगर 11 May, (Swarnim Savera) / आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार एवं राशन कार्ड जरूरी है। लोगों के पास आधार अपडेशन नहीं होने के चलते आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए भिलाई निगम सभी जोन क्षेत्रों में आधार अपडेशन का शिविर लगा रहा है और शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बना रहा है। जिसमें हितग्राही बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपना आधार अपडेशन करवाने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवा रहे है। आधार अपडेशन नहीं होने पर और भी आवश्यक कार्यों के लिए समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए आधार अपडेशन होना जरूरी है। 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनाया है उन्हें अपना आधार अपडेशन करवाना अनिवार्य है ताकि आधार में अद्यतन जानकारी की प्रविष्टि हो सके तथा इस आधार पर विभिन्न दस्तावेजों को बनाने में आधार धारी को दिक्कत न हो। शिविर में आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद हितग्राही आयुष्मान कार्ड भी बना रहे हैं। 10 मई को लगे शिविर की बात करें तो 233 लोगों ने अपना आधार अपडेट करवाया और इसके बाद शिविर में 251 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड भी बनवाया। शिविर में विभिन्न प्रकार का लाभ लोगों को प्रदान किया जा रहा है। निगम प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से या घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे निगम के कर्मचारियों से या निगम के कार्यालय से आयुष्मान कार्ड बनवा लें। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 50,000 तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500000 की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड के जरिए इस योजना हितग्राही लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। राशन कार्ड बनाने के लिए निगम के समस्त जोन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है और अपना राशन कार्ड बनाया जा सकता है। निगम द्वारा लगाए जा रहे शिविर का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोग जागरूक होकर शिविर की ओर आयुष्मान कार्ड बनाने व आधार अपडेशन के लिए रुख कर रहे हैं। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर जोन आयुक्त शिविर की मानिटरिंग कर रहे हैं और लोगों को शिविर के माध्यम से लाभ दिलाने का कार्य कर रहे हैं।
12 मई को आयुष्मान कार्ड बनाने आधार अपडेशन का यहां लगेगा शिविर 12 मई को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार अपडेशन हेतु वार्ड क्रमांक 3 मॉडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक 16 सुपेला बाजार सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, वार्ड क्रमांक 32 बैकुंठधाम सुंदर नगर पुराना स्वास्थ्य कार्यालय में, वार्ड क्रमांक 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी सांस्कृतिक भवन मंगल बाजार तथा वार्ड क्रमांक 59 सेक्टर 5 पूर्व सत विजय ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन होगा।