प्रतिज्ञा महतो पर नाज है समूचे बस्तर जिले को : रेखचंद जैन
बारहवीं की जिला टॉपर छात्रा का संसदीय सचिव ने किया सम्मान =
जगदलपुर 12 May, (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ शासन के श्रम एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग के संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने छ्ग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में बस्तर जिले का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा प्रतिज्ञा महतो के निवास में जाकर उसका सम्मान किया। श्री जैन ने प्रतिज्ञा और उसके माता पिता को बधाई दी।
प्रतिज्ञा महतो ने 12वीं की परीक्षा में बस्तर संभाग में द्वितीय तथा बस्तर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रतिज्ञा, उसके प्रधान पाठक पिता अनुराग महतो एवं व्याख्याता माता परवीन महतो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिटिया प्रतिज्ञा ने बस्तर जिले का मान बढ़ाया है, उस पर समूचे जिले को नाज है। प्रतिज्ञा के मम्मी – पापा से मुखातिब होते हुए श्री जैन ने कहा कि आप लोग धन्य हैं, जो प्रतिज्ञा जैसी होनहार और प्रतिभाशाली बिटिया आपके घर पैदा हुई है। रेखचंद जैन ने प्रतिज्ञा महतो को बुके और मोमेंटो भेंटकर उसका सम्मान किया तथा मुंह मीठा कराकर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिज्ञा को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर की हर बेटी को प्रतिज्ञा से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान श्री जैन के साथ संतोष सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमू उपाध्याय, होरी मंडल, सूर्या पाणि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरनाथ नाग, विक्की निषाद, संदीप दास, गौरव अयंगर, दुषाल काले सहित महतो परिवार के सदस्य मौजूद थे।