बकावंड में कराया गया 264 जोड़ों का आदर्श विवाह
रचनात्मक कार्यों के लिए युवा जनजागरण समिति से जुड़ें : बघेल =
बकावंड 15 May, (Swarnim Savera) । जनजागरण अभियान नवयुवक समिति बकावंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ। अंतिम दिन 264 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बस्तर के सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष सुखदेई कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगमोहन बघेल व दिनेश यदु उपस्थित थे।
समिति के संस्थापक सदस्य एवं विधायक लखेश्वर बघेल ने जानकारी दी कि रचनात्मक कार्यों को अंजाम देने की सोच के साथ बकावंड के युवाओं ने बस्तर जनजागरण अभियान नवयुवक समिति का गठन दशकों पहले किया था। तबसे यह समिति लगातार जनसेवा और रचनात्मक कार्य करती आ रही है। इस संस्था का उद्देश्य पिछड़े बस्तर जिले में बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे दूसरों के लिए आदर्श बन सकें। सन 1996 से संस्था ने उन जोड़ों के आदर्श विवाह का बीड़ा उठा रखा है, जिन्होंने समाज के विरुद्ध जाकर एक दूसरे को स्वीकार कर लिया है। उनका विधिवत विवाह कराकर उन्हें सामाजिक मान्यता दिलाने का काम संस्था कर रही है। इसके अलावा गरीब जोड़ों का भी विवाह संस्था कराती आ रही है। संस्था द्वारा मोंगरापाल में 1200 जोड़ों का आदर्श विवाह बस्तर के लिए एक रिकार्ड रहा है। 1996 से अब तक 4306 जोड़ों का आदर्श विवाह संस्था के माध्यम से सम्पन्न कराया जा चुका है। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सदस्य बधाई के पात्र हैं। श्री बघेल ने कहा कि और भी युवा इस संस्था के सेवा व रचनात्मक कार्यों से जुड़ें।
परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को सभी अतिथियों ने आशीर्वाद दिया।विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सिर्फ शादी कराना ही हमारा उद्देश्य नहीं है। लोग आपसी अनबन व पारिवारिक विवाद को सुलझाने तथा जीविकोपार्जन के लिए भी संस्था से मदद ले सकते हैं। सांसद बस्तर दीपक बैज ने आदर्श विवाह, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक आयोजन समेत विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं के सम्मान के ऐसे कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने युवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश भी डाला। बलराम मौर्य ने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्था के संस्थापक सदस्य रतन कश्यप ने स्वागत प्रतिवेदन में कहा कि बस्तर नवयुवक जनजागरण मंडल की मुहिम और रचनात्मक सोच लखेश्वर बघेल की देन है। आज यह संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए माता हिंगलाजिन विद्यापीठ का भी संचालन कर रही है। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, दानदाताओं, जनजागरण मंडल के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
बॉक्स
हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं भी
समापन समारोह के दौरान मैराथन दौड़, बालीबाल, कबड्डी, एकल गायन, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।