भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं शर्लक इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंस, दिल्ली के बीच एक अनुबंध पर किया गया हस्ताक्षर
दुर्ग 15 May, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं शर्लक इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंस, दिल्ली के बीच अनुबंध (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया है। इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डॉ वीरेंद्र स्वर्णकार एवं शर्लक इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंस, दिल्ली के डायरेक्टर डाॅ. रंजीत सिंह ने अनुबंध (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध का उद्देश्य शैक्षणिक, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप जैसी गतिविधियों को नया आयाम देना है। इस अवसर पर भारती समूह के उपाध्यक्ष श्री प्रभजोत सिंह भुई, फारेंसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष निशा पटेल, शर्लक इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंस की प्रशिक्षक श्रीमती समीक्षा उपस्थित थीं।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर ने इस अनुबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों संस्थानों के मध्य शैक्षणिक, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। उप-कुलपति माननीय डाॅ. आलोक भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुबंध विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र स्वर्णकार ने कहा कि इस अनुबंध से विद्यार्थियों को विशेषतौर पर प्रायोगिक ज्ञान हासिल करने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों व विद्यार्थियों हेतु अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों से एमओयू किये हैं।