हज यात्रा से पहले मिला प्रशिक्षण

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जायरिनों दी शुभकामनाएं =
जगदलपुर 17 May, (Swarnim Savera) । हजयात्रा पर जाने वाले जायरिनों को यहां एक होटल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में मौजूद संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने हजयात्रा पर जाने वालों को शुभकामनाएं दी। बताया गया कि जगदलपुर व बस्तर जिले से 16 तथा सुकमा जिला से दो लोगों का चयन हजयात्रा के लिए किया गया है। छत्तीसगढ़ से जहां 365 हजयात्रियों को जाना था वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा हज कमेटी अध्यक्ष मो. असलम के विशेष प्रयास से 692 लोग हज करने जा रहे हैं। उपस्थित अतिथियों ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार की इस पहल को अविस्मरणीय बताते हुए कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छग हज कमेटी अध्यक्ष मो. असलम की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम महापौर सफीरा साहू, राज्य मत्स्य बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के अध्यक्ष हाजी हाशिम खान, सत्तार अली, अनवर खान, शमीम अख्तर, इमरान खान, कारी सुल्तान, रिकत अली, अब्दुल रज्जाक, शाहिद सिद्दीकी, अय्यूब अहमद, अज़हर अहमद, जावेद खान, मोहम्मद रियाज खान, अब्दुल रहमान खान आदि समेत मुस्लिम समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *